IND vs SL Legends: इंडिया लेजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, श्रीलंका को 14 रन से हराया
Road Safety Series 2021, IND vs SL Legends: इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 14 रन से हरा दिया है. इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका के सामने 182 रन की चुनौती रखी थी. लेकिन श्रीलंका लेजेंड्स 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाया.
LIVE
![IND vs SL Legends: इंडिया लेजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, श्रीलंका को 14 रन से हराया IND vs SL Legends: इंडिया लेजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, श्रीलंका को 14 रन से हराया](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
Road Safety Series 2021, IND vs SL Legends: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया लेजेंड्स की टक्कर श्रीलंका लेजेंड्स से होगी. इंडिया लेजेंड्स ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर जबकि श्रीलंका लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है.
सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लेजेंडस की टीम में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, यूसुफ पठान और मुनाफ पटेल जैस खिलाड़ी हैं. श्रीलंका लेजेंडस की कमान तिलकरत्ने दिलशान के हाथों में है. इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या, रंगना हेराथ, नुवान कुलसेकरा, अजंता मेंडिस, चमारा सिल्वा और उपुल थरंगा भी टीम में शामिल हैं. शामिल हैं
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया और श्रीलंका लेजेंड्स दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. इंडिया लेजेंड्स को ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका की टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार को छोड़कर बाकी सभी मैच जीतने में कामयाब रही.
इंडिया के लिए कप्तान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में कमाल का फॉर्म दिखाया है. श्रीलंका लेजेंड्स के कप्तान दिलशान का फॉर्म भी शानदार रहा है और वह सात मैचों में 250 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
टीमें : (संभावित:)
इंडिया लेजेंडस : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार, नोएल डेविड, नमन ओझा.
श्रीलंका लेजेंड्स : तिलरत्ने दिलशान(कप्तान), चमारा सिल्वा, दुलंजना विजिनसिंघे, मलिंदा वारनपुरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, अजंता मेंडिस, धमिका प्रसाद, नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, चिंतका जयसिंघे, परवेज महारूफ, रसेल आर्नोल्ड, चमारा कपुगेदरा.
कहां देख सकते हैं मुकाबला
इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच को Colors Cineplex चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. टॉस के लिए दोनों कप्तान शाम 6.30 बजे मैदान पर पहुंच जाएंगे. मैच की शुरुआत 7 बजे होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)