Rohit Sharma Team India: आज 'वर्ल्ड स्लीप डे' है. हर साल 17 मार्च को यह दिन मनाया जाता है. एक अच्छी नींद लेने के फायदे और इससे कैसे स्वस्थ रहा जा सकता है, यह संदेश पहुंचाने के मकसद से 'वर्ल्ड स्लीप डे' की शुरुआत हुई थी. वैसे, आमतौर पर सभी लोगों को नींद बहुत पसंद होती है. कुछ लोगों को तो यह इतनी पसंद होती है कि वह काम के बीच भी 'पावर नैप' ले लिया करते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इन्हीं में से एक हैं.
रोहित शर्मा कुछ एक मौकों पर बीच मैच में नींद की झपकी लेते देखे गए हैं. IPL 2017 में मुंबई इंडियंस और राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स के फाइनल मैच के दौरान भी वह 'पावर नैप' लेते देखे गए थे. इतने बड़े मुकाबले में नींद लेने से समझा जा सकता है कि इस दिग्गज खिलाड़ी को नींद कितनी पसंद है.
रोहित शर्मा और उनकी नींद के बारे में यह कहते हैं साथी खिलाड़ी?
रोहित शर्मा के बारे में कहा जाता है कि वह सुबह जल्दी नहीं उठते, न ही योगा करते हैं और कई बार अभ्यास भी नहीं करते. रोहित के इस आलसीपन और उनके नींद से प्यार के बारे में जब एक इंटरव्यू में उनसे सवाल पूछे गए थो उनका जवाब था, 'हां, मुझे अपनी नींद से प्यार है. लेकिन हर मैच से पहले मैं अपने बारे में और अपने खेल की रणनीति के बारे में देर रात तक काफी विचार करता हूं और इसीलिए अगले दिन सुबह जल्दी नहीं उठ पाता हूं.'
रोहित ने इस दौरान अपने साथी खिलाड़ियों पर चुटकी लेते हुए कहा था, 'मेरे साथी खिलाड़ी जो दावा करते हैं कि मैं योग करने के लिए टाइम से नहीं उठता और मैच प्रैक्टिस नहीं करता, ये वह लोग हैं जो मैच के बारे में बिना सोचे सो जाया करते हैं. इसलिए वह मैच के दिन वक्त पर उठ जाते हैं.'
यह भी पढ़ें...