World Test Championship 2021 Final: न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल मैच में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन का खेलना पूरी तरह से तय है. महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि जडेजा और अश्विन को टीम में लेना फायदेमंद रहेगा  क्योंकि पिच धीरे धीरे सूखने के बाद स्पिनरों की मदद करेगी.


साउथैम्पटन में इस वक्त गर्मी का मौसम चल रहा है. सुनील गावस्कर ने कहा, ''साउथम्पटन में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है . ऐसे में पिच सूखी होगी और स्पिनरों की मदद करेगी लिहाजा अश्विन और जडेजा दोनों खेल सकते हैं.'


जडेजा और अश्विन ने पिछले कुछ सालों में बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन किया है. पूर्व कप्तान ने कहा, ''अश्विन और जडेजा बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं और गेंदबाजी में संतुलन लाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बाद में होने वाली सीरीज में बहुत कुछ मौसम और पिच पर निर्भर करेगा.''


गावस्कर ने आर अश्विन की जमकर तारीफ की है. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ''अश्विन के पास ऑफ स्पिन गेंदबाज की लगभग हर एक खूबी है और उसने इसमें फ्लिकर या कैरम बॉल भी जोड़ ली है जो वाकई शानदार है.''


मोंटी पनेसर भी कर चुके हैं जडेजा और अश्विन का समर्थन


इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्लूटीसी फाइनल में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को एक साथ खिलाने का समर्थन किया है. पनेसर का भी मानना है कि साउथैम्पटन में गर्मी होने की वजह से स्पिन गेंदबाज प्रभावी साबित हो सकते हैं. पनेसर ने हालांकि अश्विन की तुलना में जडेजा के अधिक प्रभावी रहने की उम्मीद जताई है.


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का जडेजा और अश्विन को एक साथ प्लेइंग 11 में रखने का दांव सही साबित हुआ था. जडेजा की चोट की वजह से हालांकि दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टूट गई.


IND vs NZ WTC Final: न्यूजीलैंड को सता रहा है रोहित शर्मा का डर, तेज गेंदबाज ने किया खुलासा