IND Vs NZ WTC 2021 Final: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. साउथैंप्टन में शुक्रवार को पूरा दिन बारिश होती रही और पहले दिन के खेल को बिना टॉस के ही रद्द करने का फैसला लिया गया. साउथैंप्टन में हुई बारिश से फैंस तो निराश हुए, पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इसका जमकर आनंद लिया.


मैच शुरू होने की अनिश्चिता के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर मस्ती की. बीसीसीआई ने पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद खिलाड़ियों की मस्ती का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी डॉर्ट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं.


बीसीसीआई ने भी बताया कि खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में डार्ट का आनंद उठाया. बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा, ''बारिश की वजह से पहले दिन बिना गेंद डाले ही खेल रद्द हो गया. लेकिन बारिश के कारण खिलाड़ियों को जो ब्रेक मिला उसमें उन्होंने डार्ट का मजा लिया.''



मैच पर नहीं पड़ेगा कोई खास असर


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अहम मुकाबले को देखते हुए पहले ही फाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान रखा था. बारिश के कारण पहले दिन का खेल बर्बाद जरूर हुआ है लेकिन मैच पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा. पूरा दिन खराब होने की वजह से रिजर्व डे अब प्ले का हिस्सा बन चुका है और आईसीसी फाइनल 23 जून तक चल सकता है.


आईसीसी हालांकि अगले चार दिनों तक हर दिन 90 की बजाए 98 ओवर करवाने की कोशिश करेगा. चार दिन बाद भी मैच के 450 ओवर्स में से जो ओवर बच जाएंगे उनको पांचवें दिन करवाने की कोशिश की जाएगी. आखिरी दिन भी हालांकि अधिकतम 98 ओवर का ही खेल हो सकता है. साउथैंप्टन की बारिश अगले पांच दिन भी मैच में समस्या पैदा कर सकती है.


WTC 2021 Final: इंडिया की Playing 11 में होगा बदलाव, एक स्पिनर की हो सकती है छुट्टी