WTC 2021 Final: विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- एक मैच से तय नहीं होगी सर्वश्रेष्ठ टीम
World Test Championship 2021 Final: विराट कोहली ने फाइनल से पहले कहा है कि यह मुकाबला सर्वश्रेष्ठ टीम को तय नहीं करेगा. इसके अलावा विराट कोहली ने यह भी बताया है कि कैसे टीम इंडिया की फाइनल तक पहुंचने की भूख बढ़ गई थी.
World Test Championship 2021 Final: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज इंग्लैंड के साउथैंपटन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फाइनल को मात्र एक टेस्ट मानते हैं. विराट कोहली का मानना है कि डब्लूटीसी फाइनल से वर्ल्ड की सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला नहीं होना है.
विराट कोहली की नज़र फाइनल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों पर भी है. विराट कोहली ने कहा, "हम सिर्फ कल से शुरू हो रहे एक टेस्ट मैच को नहीं देख सकते हैं. हमें उन सभी छह टेस्ट मैच को देखना है जो हमें इंग्लैंड में खेलने हैं."
विराट कोहली का कहना है कि ''सिर्फ एक टेस्ट से हमारी टीम कैसी है यह तय नहीं होगा. मैंने पिछले चार पांच साल में कैसा प्रदर्शन किया है वह भी मायने रखता है.'' भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल के बाद इस साल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
बारिश को लेकर परेशान नहीं हैं कोहली
कप्तान ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण नियमों में परिवर्तन से टीम की भूख बढ़ी. कोहली ने कहा, "जब आप घर पर बैठे हैं और अचानक से नियम बदल जाएं तो आप चिंतित हो जाएंगे कि क्या हुआ है."
विराट ने कहा, "हमारे दिमाग में हालात जटिल होने से पहले क्वालीफाई करने के लिए योग्य रास्ता था. हालांकि, इससे हमें स्पष्टता मिली कि हमें कहां जाना है और हम क्या हासिल करना चाहते हैं. अब अगर पीछे मुड़कर देखें तो जो हुआ वो शायद एक अच्छी बात थी क्योंकि उसमें शालीनता की कोई जगह नहीं थी."
मैच में सभी पांचों दिन बारिश होने की संभावना है लेकिन कोहली ने कहा कि टीम इससे चिंतित नहीं है, क्योंकि टीम ने सभी बेसेस कवर किए हैं. कोहली ने कहा, "हमारी तैयारियां ऐसी है कि अगर बारिश होती है तो भी फर्क नहीं पड़ता. मौसम कुछ नहीं बदलता. हमने सभी बेसेस कवर किए हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)