World Test Championship 2023-25 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को दूसरा टेस्ट हराकर 2 मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर दिया. लगातार दो मुकाबले जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भारत को पछाड़ नहीं सकी. भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 4-1 से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद वह टेबल में अव्वल हैं. न्यूज़ीलैंड का सूपड़ा साफ करने वाली ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) के मौजूदा साइकल में भारत ने 9 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 6 में जीत दर्ज की, 2 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म करवाया. भारत का जीत प्रतिशत 68.51 का है. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 8 जीते, 3 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म करवाया. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 का है. लिस्ट में न्यूज़ीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं. 6 मैचों में न्यूज़ीलैंड ने 3 जीते और 3 गंवाए. कीवी टीम का जीत प्रतिशत 50 का है.
लिस्ट में आगे बढ़ते हुए बांग्लादेश 50 प्रतिशत जीत के साथ चौथे नंबर पर और पाकिस्तान 36.66 प्रतिशत जीत के साथ पांचवें नंबर पर है. बांग्लादेश ने 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 जीता और 1 गंवाया. वहीं पाकिस्तान ने अब तक इस साइकल में 5 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 2 जीते और 3 गंवाए.
भारत खेल सकती है लगातार तीसरा फाइनल
बता दें कि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र जारी है. इससे पहले हो चुके दोनों चक्रों में भारत ने फाइनल खेला. 2019-21 के चक्र में भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला था. इसके बाद 2021-23 चक्र में भारत की फाइनल में भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई थी. हालांकि टीम इंडिया दोनों ही बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने से चूकी. अब एक बार फिर यानी लगातार तीसरी बार भारतीय टीम फाइनल की ओर अग्रसर दिख रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल खेल पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें...