IND vs AUS Final World Test Championship 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. यह मुकाबला 7 जून से लंदन में खेला जाना है, इसके लिए भारतीय खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मुकाबले के दौरान कमेंटेटर्स की लिस्ट सामने आई है. इसमें तीन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और दिनेश कार्तिक को लिस्ट में जगह मिली है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच 7 जून से खेला जाएगा. इसमें कमेंट्री करने वाले पूर्व खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक, गावस्कर और शास्त्री को जगह मिली है. इनके साथ-साथ पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगाकारा को भी लिस्ट में जगह मिली है. संगाकारा इससे पहले कई मौकों पर कमेंट्री कर चुके हैं. वहीं शास्त्री और गावस्कर भी कमेंट्री के मामले में काफी अनुभव रखते हैं. इसी तरह कार्तिक भी हैं. कमेंटेटर्स की लिस्ट में नासिर हुसैन, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर को भी शामिल किया गया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पोंटिंग को भी कमेंट्री का अच्छा अनुभव है. वे कई इंटरनेशनल मुकाबलों में कमेंट्री कर चुके हैं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीमें -
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, श्रीकर भरत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, इशान किशन
यह भी पढ़ें : IPL 2023: तुषार देशपांडे ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे एसएस धोनी ने टीम में बने रहने की दी थी गारंटी