सज गया WTC 2025 Final का मैदान, 113 साल पहले लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था मुकाबला
AUS vs SA WTC 2025 Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है.
WTC 2025 Final Lord's AUS vs SA Head to Head: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी और अहम सिडनी टेस्ट के बाद दो टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. यह टेस्ट मैच 11 जून से 15 जून तक खेला जाना है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला होने वाला है. आपको बता दें कि 113 साल पहले इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच कड़ा टेस्ट मैच खेला गया था.
113 साल पहले लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था मुकाबला
ट्रायंगुलर टूर्नामेंट 27 मई से 19 अगस्त 1912 तक खेला गया था. यह ट्रायंगुलर टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ इंग्लैंड के बीच भी खेला गया था, जसिमें 9 टेस्ट मैच खेले गए थे. इस ट्रायंगुलर टूर्नामेंट के वेन्यू मैनचेस्टर, लॉर्ड्स, द ओवल, लीड्स और नॉटिंघम थे. इंग्लैंड इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा. लेकिन ट्रायंगुलर टूर्नामेंट 1912 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के सिड पेग्लर थे. पेग्लर ने 8 पारियों में 21.34 की औसत से 29 विकेट लिए थे. इसी ट्रायंगुलर टूर्नामेंट में 15 से 17 जुलाई तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक रोमांचक टेस्ट मैच खेला गया था.
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका 1912 लॉर्ड्स टेस्ट
15 से 17 जुलाई 1912 को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक रोमांचक टेस्ट मैच खेला गया था. इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 89 ओवर में 2.95 के रनरेट से 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 127 रनों की बढ़त ली थी. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 46 रनों की बढ़त ले सका था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 12.1 ओवर में 48 रन बनाकर हासिल कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया यह मैच 10 विकेट से जीतने में सफल रहा था.
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका लॉर्ड्स पर टेस्ट रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से साउथ अफ्रीका ने 6 टेस्ट मैच जीते हैं और 4 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार 2022 में लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 40 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 18 टेस्ट जीते हैं और 15 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने फिर किया घटिया काम, सुनील गावस्कर का किया अपमान