WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में कहां है टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका की फाइनल में एंट्री, ये है लेटेस्ट अपडेट
India vs Australia Test: अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से ऊपर है. अगर भारत मेलबर्न में जीत दर्ज करता है तो कुछ पॉइंट्स जुड़ जाएंगे.
India vs Australia Test: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. अब दूसरी टीम की बारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच चल रहा है. यह मुकाबला फिलहाल ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. हालांकि मैच के आखिरी दिन क्या होगा, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो फिलहाल भारत पीछे है.
दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेला. उसने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराया. दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अफ्रीकी टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है. उसने 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 7 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया. इसके साथ ही एक मैच ड्रॉ हुआ. उसका पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स फिलहाल 66.67 है.
पॉइंट्स टेबल में कहां है भारत और ऑस्ट्रेलिया -
ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है. उसने 15 मैच खेले हैं और इस दौरान 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही 4 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 2 मैच ड्रॉ हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया का पर्सेंटेज ऑफ विनिंग पॉइंट 58.89 है. जबकि भारत का 55.88 है. इसी वजह टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है. लेकिन वह मेलबर्न में जीती तो स्थिति बदल सकती है.
किसी टीम की जीत या हार के बाद कैसे मिलते हैं पॉइंट्स -
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल के लिए नियम तय है. अगर कोई टीम जीतती है तो उसे 12 पॉइंट्स मिलते हैं. वहीं अगर कोई टेस्ट मैच टाई होता है तो दोनों ही टीमों को 6-6 पॉइंट्स मिलते हैं. जबकि मैच ड्रॉ होने पर 4 पॉइंट्स मिलते हैं. टीमों की रैंकिंग पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के हिसाब से तय होती है. पॉइंट्स टेबल में टॉप की दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.