WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंच सकती है टीम इंडिया, ये रहा पूरा गणित, दक्षिण अफ्रीका ने ली एंट्री
World Test Championship 2025 Final: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री ले ली है. टीम इंडिया के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का मौका है.
World Test Championship 2025 Final India: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. अगर टीम इंडिया की बात करें तो उसके पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का मौका है. लेकिन उसके लिए रास्ता आसान नहीं होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में चल रहा है. इस टेस्ट का आखिरी दिन बचा है.
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 333 रनों की बढ़त बना ली थी. अब सोमवार को इस टेस्ट के आखिरी दिन का खेल होगा. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इसके बाद टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा. यह मुकाबला 3 जनवरी से आयोजित होगा. टीम इंडिया को यह मैच भी जीतना होगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया का ये रहा समीकरण -
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहा मौजूदा टेस्ट ड्रॉ होता है तो अगला टेस्ट जीतना होगा. यह मैच सिडनी में होगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में श्रीलंका से मुकाबला होगा. यह सीरीज भारत के लिए अहम होगी. अगर श्रीलंका दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है या मैच ड्रॉ होते हैं तो भारत के लिए रास्ता आसान हो जाएगा. अगर श्रीलंका उसके खिलाफ सीरीज 1-0 से जीतती है तब भी भारत फाइनल में पहुंच सकता है.
पॉइंट्स टेबल का ये है मौजूदा हाल -
दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उसके पास 66.67 अंक है. उसने 11 में से 7 टेस्ट जीते हैं. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 1 मैच ड्रॉ रहा है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. उसके पास 58.89 अंक है. ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं. वहीं 2 मैच ड्रॉ हुए हैं. भारत तीसरे नंबर पर है. उसके पास 55.88 अंक हैं. भारत ने 17 में से 9 मैच जीते हैं. 6 मैचों में हार का सामना किया है.
यह भी पढ़ें : SA vs PAK 1st Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान की सेंचुरियन में शर्मनाक हार