Australia vs India, Final Kennington Oval, London: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले 7 जून से लंदन में आगाज होगा. इसके लिए बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल टीम सबमिट कर दी है. टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया है.
आईसीसी ने बताया कि भारत ने 15 सदस्यों वाली टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. केएल राहुल इंजरी की वजह से नहीं खेल पाएंगे. इस वजह से उनका नाम वापस लिया गया है. जबकि यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय प्लेयर के दौर पर टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने केएस भरत और इशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है. वहीं अनुभवी अजिंक्य रहाणे को भी मौका दिया है. रहाणे ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम ने तेज गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट को मौका दिया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीमें -
ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी : मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव
यह भी पढ़ें : CSK vs GT Final IPL 2023: अहमदाबाद में खिली धूप की वजह से बढ़ी उम्मीद, अगर फिर हुई बारिश तो जानें कौन होगा चैंपियन