World Test Championship Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर टीम इंडिया में बैटिंग से लेकर बॉलिंग डिपार्टमेंट तक सही सामंजस्य बिठाना बहुत ज़रूरी है. भारतीय टीम लंबे वक़्त से स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में खेल रही है. ऐसे में 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया को परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनने की ज़रूरत है. ऐसे में हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो टीम में वैल्यू एड करेंगे. 


हार्दिक पांड्या


स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था, लेकिन बीते कुछ वक़्त में हार्दिक खुद को बतौर मैच विनर सामने लेकर आए हैं. हार्दिक टीम में शानदार ऑलराउंड वैल्यू एड कर सकते हैं. 


उन्होंने टीम के मिडिल ऑर्डर में बल्ले से अहम योगदान के साथ-साथ, गेंदबाज़ी में टीम एक एक्ट्रा पेसर का विकल्प दिया. 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में वो टीम के लिए चौथे पेसर के रूप में उभरे थे. हार्दिक अब तक अपने करियर में कुल 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 


शार्दुल ठाकुर


शार्दुल ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें तीन मैच उन्होंने इंग्लैंड में खेले हैं. शार्दुल टीम में गेंदबाज़ी के साथ-साथ, बल्लेबाज़ी में भी वैल्यू एड करते हैं. पूर्व भारतीय कोच रवि सास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा था कि चयनकर्ताओं को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए शार्दुल के बारे मे सोचना चाहिए. इस पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि शार्दुल टीम में अक्षर पटेल को रिप्लेस कर सकते हैं. 


केएल राहुल


इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को खासे कामयाब साबित हो सकते हैं. अपने टेस्ट करियर के 7 टेस्ट शतकों में से उन्होंने 2 शतक इंग्लैंड में लगाए हैं. इसमें 2018 में उन्होंने ओवल में 149 रनों की पारी खेली थी. राहुल टीम में बतौर ओपनर नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में शामिल हो सकते हैं. 


‘आईसीसी रिव्यू’ में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी केएल राहुल के इंग्लैंड के रिकॉर्ड के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम में शुभमन गिल और केएल राहुल एक साथ खेल सकते हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: क्या स्पिन बन चुकी है विराट कोहली की सबसे बड़ी कमजोरी? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड