Pakistan Want to Play WTC Final 2025: जून 2025 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए आईसीसी के सभी 9 सदस्य होड़ लगा रहे हैं, जिसमें भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान 2019-2021 में छठे और 2021-2023 में सातवें पोजीशन पर रहकर टॉप दो में जगह बनाने का मौका चूक गया था. इस बार भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल छठे पोजीशन पर है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई है.


पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में कैसे पहुंच सकता है?
पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए अपने घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वे अपने नौ में से सात टेस्ट अपने घर पर खेल रहे हैं. इनमें से चार मैच बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ हैं. यह पाकिस्तान के लिए अच्छा मौका है.


हालांकि, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पाकिस्तान को खेलना है. इंग्लैंड ने पिछली बार पाकिस्तान को 3-0 से हराया था, लेकिन इस बार पाकिस्तान तैयार है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली दो सीरीज में मिली हार एक चुनौती है. पाकिस्तान को कम से कम पांच मैच जीतने होंगे ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहे.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का कौन-कौन है दावेदार?
टॉप सात में से हर टीम के पास अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में पहुंचने का मौका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में सबसे आगे हैं. भारत को अपने बचे हुए 10 मैचों में से 5 घर पर खेलने हैं और ऑस्ट्रेलिया के पास 7 मैच बचे हैं. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी टॉप चार में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. न्यूजीलैंड को भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है जबकि इंग्लैंड को भी कई चुनौतीपूर्ण मैच खेलने हैं.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 तक प्रत्येक टीम के बचे हुए मैच
भारत- 10, इंग्लैंड और पाकिस्तान- 9, न्यूजीलैंड - 8, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका- 7, बांग्लादेश- 5, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज- 4


यह भी पढ़ें:
BGT 2024-25: स्मिथ ने लिया चैलेंज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हराकर इतिहास रचेंगे, बोले- इस साल...