World Test Championship: श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के और करीब पहुंच गई है. WTC पॉइंट्स टेबल में अब वह 77.78 परसेंट के साथ टॉप पर काबिज है. इस टेबल की टॉप-2 टीमें ही WTC फाइनल खेलेंगी. यहां दूसरे नंबर पर फिलहाल दक्षिण अफ्रीका काबिज है. प्रोटियाज टीम के पॉइंट्स परसेंट 71.43 हैं.
भारत की क्या है स्थिति
भारतीय टीम ने अब तक WTC में 11 टेस्ट खेले हैं. इनमें 6 जीत, 3 हार और 2 ड्रॉ के बाद वह 58.33 परसेंट के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है. भारत के ठीक बाद यहां पाकिस्तान की टीम 52.38 परसेंट के साथ चौथे पायदान पर है.
कैसे WTC फाइनल में पहुंच सकता है इंडिया?
इसके लिए भारत के साथ-साथ टॉप-2 पॉजिशन पर काबिज टीमों के मैचों के समीकरणों का ध्यान रखना होगा. यह कुछ ऐसे होगा..
- भारत को इस चैंपियनशिप में अभी 7 टेस्ट खेलना बाकी है. इसमें एक इंग्लैंड, चार ऑस्ट्रेलिया और दो बांग्लादेश के खिलाफ हैं. भारत अगर अपने बाकी 7 मैचों जीत लेता है तो उसका WTC फाइनल खेलना पक्का हो जाएगा. क्योंकि ऐसी स्थिति में भारत के परसेंट 74.53 हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट्स गिर जाएंगे. अगर इन 7 में से भारतीय टीम एक मैच गंवाती है तो वह 68.98 परसेंट पर आ जाएगी और दो मैच गंवाती है तो 63.42 पर आ जाएगी. ऐसे में उसे अन्य टीमों के समीकरणों पर निर्भर रहना होगा.
- ऑस्ट्रेलिया को इस चैंपियनशिप में अभी 10 मैच खेलना बाकी है. उसका एक मुकाबला श्रीलंका से, चार भारत से, दो वेस्टइंडीज से और तीन दक्षिण अफ्रीका से है. अगर यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम कम से कम 4 या 5 मुकाबले गंवा दे तो भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना मजबूत हो जाएगी. हां खासकर भारत को हर हाल में यहां ऑस्ट्रेलिया से सीरीज नहीं गंवानी है.
- दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने हैं. अगर भारतीय टीम किसी तरह अपने 5 मैच जीतने में कामयाब हो जाए और ऑस्ट्रेलिया भी अपने 10 में से 7-8 मैच जीत जाए तो ऐसी स्थिति में भी भारत के WTC फाइनल खेलने की उम्मीद बरकरार रहेगी. इसके लिए जरूरी होगा कि दक्षिण अफ्रीका को अपने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार का सामना करना पड़े.
- पाकिस्तान को इस चैंपियनशिप में 7 टेस्ट खेलने हैं. इसमें 5 घरेलू मैदान पर हैं. ऐसे में पाकिस्तान के भी WTC फाइनल खेलने के चांस है. भारत के लिए बेहतर यही होगा कि पाकिस्तान किसी भी सुरत में अपने 7 में से 5 टेस्ट नहीं जीत पाए.
यह भी पढ़ें..
IND vs ENG 5th Test: क्या आखिरी बार आमने-सामने होंगे कोहली और एंडरसन? जहीर खान ने दिया ये जवाब