IND vs AUS, World Test Championship Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने-सामने होंगी, लेकिन ओवल पिच की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह बल्लेबाजों को डराने वाली है. दरअसल, ओवल की पिच पर साफ हरी घासें देखी जा सकती हैं. इस पिच को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि बल्लेबाजों के लिए हालात आसान नहीं होंगे, जबकि गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी.


ओवल पिच की तस्वीरें तेजी से हो रही हैं वायरल...


सोशल मीडिया पर ओवल पिच की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स पिच देखने के बाद ग्रीन गार्डेन कह रहे हैं. बहरहाल, इतना साफ है कि ओवल के मैदान से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, दोनों टीमों के बल्लेबाजों के अच्छे संकेत नहीं हैं. ओवल पिच के अलावा मैदान पर बड़ी-बड़ी घासें नजर आ रही हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि मैच से पहले घासों को कम किया जाता है, या फिर नहीं... लेकिन फिलहाल ओवल पिच की तस्वीर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.


इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना आसान नहीं- रोहित शर्मा


वहीं, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले अपनी बात रखी. रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर मैं कह सकता हूं कि आप कभी आराम के मूड में नहीं जा सकते हैं. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


मुस्लिम विरोधी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यश दयाल ने दी सफाई, कहा- मेरे अकाउंट से किसी और ने शेयर किया...


WTC Final 2023: इतिहास रचने के मुहाने पर खड़े हैं विराट कोहली, बस 21 रन बनाने की है जरूरत