IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच से पहले तगड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए जोश हेजलवुड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. जोश हेजलवुड टीम से बाहर हो गए हैं.
WTC Final 2023 Josh Hazlewood Ruled Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वे चोट की वजह से परेशान चल रहे हैं. आईसीसी ने वेबसाइट पर यह खबर शेयर की है. हेजलवुड की जगह माइकल नेसेर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. नेसेर ऑस्ट्रेलिया के दो टेस्ट और दो वनडे मैच खेल चुके हैं.
दरअसल हेजलवुड आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हैं. हेजलवुड के बाद किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं. इसी वजह से भारत के खिलाफ फाइनल में नहीं खेलेंगे. हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. टीम को उनके न खेलने का नुकसान भी हो सकता है. हेजलवुड के बाहर होने के बाद नेसेर को टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि हेजलवुड ने आईपीएल 2023 में सिर्फ तीन मैच ही खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 विकेट हासिल किए. लेकिन इसके बाद वे टूर्नामेंट नहीं खेल सके. हेजलवुड ने आखिरी आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. हेजलवुड ने इस मैच में 3 ओवर फेंकते हुए 32 रन दिए. हालांकि एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 15 रन देकर 2 विकेट लिए थे. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 विकेट हासिल किया था.
ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी : मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ
🚨 JUST IN: Setback for Australia as star quick is ruled out of #WTC23 Final against India!
— ICC (@ICC) June 4, 2023
Details 👇
यह भी पढ़ें : WTC Final: इशान या भरत में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में किसे दे सकती है जगह? पढ़िए किस फैक्टर का रखा जाएगा ध्यान