IND Vs NZ WTC Final: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. अहम मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ी राहत मिलती दिख रही है. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियिमसन और विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले फिट नज़र आ रहे हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फोटो शेयर की जिसमें इस बात की पुष्टि हो रही है केन विलियमसन और बीजे वाटलिंग फाइनल मैच के लिए फिट हो चुके हैं. विलियम्सन और वाटलिंग को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था. इस मैच को कीवी टीम ने जीता था.
विलियमसन और वाटलिंग को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनकी फिटनेस को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी. ट्विटर पर जारी की गई फोटो में हैंगर पर टंगी वाटलिंग की जर्सी दिख रही है जबकि विलियम्सन बैट लिए हुए बैठे हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक अन्य फोटो पोस्ट की जो ड्यूक्स गेंद की है. इसी गेंद से फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला यहां हैम्पशायर बाउल में खेला जाना है.
फाइनल के लिए दिया गया था आराम
केन विलियमसन और बीजे वाटलिंग इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा था. लेकिन पहले टेस्ट के बाद केन विलियमसन को कोहनी में दर्द का सामना करना पड़ा, जबकि वाटलिंग कमर के दर्द से परेशान हो गए.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कोई खतरा मोल नहीं लेते हुए दोनों खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा. रिपोर्ट्स के मुताबिक केन विलियम्सन पूरी तरह से ठीक नहीं होने के बावजूद भी अहम मुकाबले को मिस नहीं करना चाहते हैं. वहीं वाटलिंग आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कहेंगे.
PSL 2021: डू प्लेसिस की चोट पर आया अपडेट, लीग से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी