8 से 12 जून के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल! लंदन के ओवल स्टेडियम में होगा मुकाबला
WTC 2021-23: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में अब तीन सीरीज के तहत आठ मुकाबले खेले जाने हैं. इसी के बाद दो फाइनलिस्ट टीमें तय होंगी. फाइनल मुकाबला 8 जून से शुरू होने के आसार हैं.
WTC Final Schedule: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल (WTC Final) मुकाबले की तारीख का अब तक आधिकारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन जानकारी सामने आई है कि यह मुकाबला 8 से 12 जून के बीच लंदन के 'दी ओवल' क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा सकता है. इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे की भी व्यवस्था रखे जाने की खबर हैताकि अगर बारिश के चलते वक्त बर्बाद होता है तो उसर्की पूर्ति की जा सके.
TOI की एक रिपोर्ट में भरोसेमंद सूत्र के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. अगर ऐसा होता है तो IPL फाइनल और WTC फाइनल के बीच खिलाड़ियों को तैयारी के लिए पर्याप्त वक्त मिल सकेगा. गौरतलब है कि IPL का फाइनल संभवत मई के आखिरी हफ्ते में खेला जाएगा. ऐसे में WTC फाइनल के लिए खिलाड़ियों को करीब दो हफ्ते का समय मिल सकेगा.
WTC फाइनल की दावेदार टीमें
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 अब अपने आखिरी चरण में है. इस चैंपियनशिप के तहत अब केवल तीन टेस्ट सीरीज के 8 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. इन्हीं आठ मुकाबलों के नतीजों से WTC फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें तय होंगी. फिलहाल इस रेस में ऑस्ट्रेलिया और भारत सबसे आगे हैं. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के भी फाइनल में पहुंचने के आसार हैं.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम लगभग अपना स्थान पक्का कर चुकी है. अगर वह भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 0-3 से हार जाती है तो भी तो भी वह फाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि 0-4 की हार में उसे अन्य टीमों के मुकाबलों पर निर्भर रहना होगा. वहीं, भारतीय टीम अगर यह सीरीज 3-1 से जीत जाती है तो वह भी फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर भारतीय टीम का इससे प्रदर्शन थोड़ा बहुत भी कम रहता है तो उसे अन्य टीमों के मुकाबलों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें...