World Test Championship Final: विराट की सेना ने जमकर बहाया पसीना, BCCI ने जारी किया वीडियो
World Test Championship Final: टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ग्रुप प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इंग्लैंड पहुंचने के बाद हालांकि खिलाड़ियों को बेहद सख्त क्वारंटीन में भी रहना पड़ रहा है.
World Test Championship Final: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अगले हफ्ते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ऐतिहासिक फाइनल मैच खेला जाना है. कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड में लागू कड़े प्रोटोकॉल के चलते फाइनल से पहले भारतीय खिलाड़ियों को मुश्किल स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हालांकि गुरुवार को हैम्पशायर बाउल में अपनी पहली ग्रुप ट्रेनिंग शुरू की और नेट प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग की वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारी पहली ग्रुप ट्रेनिंग थी और यह काफी तेज थी. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तैयारियां जोरों पर हैं."
वीडियो में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत सहित अन्य बल्लेबाज नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने उन्हें गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है. एक मिनट से भी ज्यादा लंबे इस वीडियो में खिलाड़ी स्लिप में कैच की प्रेक्टिस भी करते हुए दिख रहे हैं.
18 जून से शुरू होगा फाइनल
भारतीय टीम तीन जून को साउथम्पटन पहुंची थी. टीम को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलना है. न्यूजीलैंड फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. कीवी टीम टेस्ट सीरीज के बाद 14 जून को साउथम्पटन पहुंचेगी.
आईसीसी ने हाल ही में जानकारी दी थी कि क्वारंटीन पीरियड के दौरान खिलाड़ी ग्रुप में प्रैक्टिस तो कर सकते हैं पर कुछ लिमिट उन पर लागू रहेंगे. आने वाले एक दो दिन में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए और ज्यादा छूट मिल सकती है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि पहले ही साफ कर दिया था कि कम प्रैक्टिस का उनकी टीम परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. विराट का मानना है कि पिछले पांच साल में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में काफी मजबूत हो चुकी है.
ENG Vs NZ: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया इंग्लैंड, बर्न्स और लॉरेंस ने जड़े अर्धशतक