लगातार दो WTC फाइनल क्यों हारी टीम इंडिया? टीम में क्या है कमी और इस बार कितनी है तैयारी?
WTC Finals: अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2 फाइनल मैच खेले जा चुके हैं, दोनों में भारत को क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी.
World Test Championship Final 2025: टेस्ट क्रिकेट के कम होते प्रभाव को बचाने के लिए आईसीसी (ICC) ने 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी. पहला फाइनल 2021 और दूसरी खिताबी भिड़ंत 2023 में खेली गई. दोनों बार भारत फाइनल में पहुंचा है, लेकिन उसे क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. 2025 का फाइनल करीब आ रहा है और भारत फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. उससे पहले आइए जानते हैं कि आखिर क्यों भारत को पिछली दोनों बार हार झेलनी पड़ी थी?
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्यों हुई हार?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट के बड़े अंतर से मात दी थी. उस मैच में 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना टीम इंडिया की सबसे बड़ी भूल साबित हुई, जो विकेट लेने में पूरी तरह संघर्ष करते दिखे. वहीं दोनों पारियों में भारत की बैटिंग बेकार रही. पहली पारी में 3 विकेट पर 149 रन बनाने के बाद टीम इंडिया 217 रन पर ऑलआउट हो गई थी. वहीं दूसरी पारी में भी टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोने के चलते 170 के स्कोर पर सिमट गई थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का कारण
2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 209 रन की आसान जीत दर्ज की थी. पहली पारी में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह बेबस दिखे, जिसके कारण कंगारू टीम 469 का स्कोर करने में सफल रही थी. वहीं भारत के बल्लेबाज 2021 के फाइनल की तरह इस बार भी बड़ी पार्टनरशिप लगाने में नाकाम रहे. गेंदबाजी में फिसड्डी रहने के चलते भारत को चौथी पारी में 444 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. वहीं इस फाइनल में रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाना भी टीम इंडिया की बड़ी भूल साबित हुई थी.
2025 के फाइनल के लिए तैयारी
गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टेस्ट टीम पर अलग से काफी ध्यान दिया जा रहा है. यहां तक कि खिलाड़ियों को डोमेस्टिक मैच खेलने के लिए कहा गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को छोड़कर सब प्लेयर दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में खेलते दिखे थे.
लंबे फॉर्मेट में ज्यादा खेलने से जरूर भारतीय खिलाड़ियों को आगामी टेस्ट शृंखलाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. यदि टीम इंडिया 2025 के फाइनल में पहुंचती है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में बने रहेंगे, वहीं शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भी टॉप ऑर्डर बैटिंग की जिम्मेदारी संभालनी होगी. वहीं मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी तो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
MS Dhoni: एमएस धोनी का फनी लुक हुआ वायरल, अमेरिकी फुटबॉल का लिया भरपूर मजा