WTC Final जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के अलावा बाकी टीमों को कितने पैसे मिले? यहां जानें डिटेल्स
IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जमकर पैसों की बारिश हुई. वहीं, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने वाली टीम इंडिया को 6.5 करोड़ रुपये की बड़ी इनामी मिली.
WTC Final Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली दूसरी टीम बनी. इससे पहले न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की थी. वहीं, भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार निराश होना पड़ा. इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया था. बहरहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली कंगारू टीम पर जमकर पैसों की बारिश हुई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जमकर हुई पैसों की बारिश
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जमकर पैसों की बारिश हुई. पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम को 13.2 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली. जबकि टीम इंडिया रनर अप रही. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने वाली टीम इंडिया को 6.5 करोड़ रुपये की बड़ी इनामी रकम मिली. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली साउथ अफ्रीकी टीम पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई.
साउथ अफ्रीकी टीम को कितने पैसे मिले?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को 3 करोड़ 72 लाख रुपये मिले. जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड टीम को 2 करोड़ 89 लाख रुपये की रकम इनाम के तौर पर मिली. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रहने वाली श्रीलंकाई टीम को 1.65 करोड़ रुपये की रकम मिली. इसके अलावा तकरीबन सारी टीमों को भारी-भरकम राशि मिली. ऑस्ट्रेलिया और भारत पर पैसों की बारिश हुई, लेकिन सारी टीमों को कुछ न कुछ पैसे जरूर मिले.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS Final: टीम इंडिया के हार के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की मांग!