World Test Championship में कायम है विराट कोहली की टीम इंंडिया का जलवा, इतने प्वाइंट्स के साथ है नंबर वन
World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली की टीम ने शानदार आगाज किया है. पाकिस्तान की टीम भी हालांकि दूसरे पायदान पर पहुंचने में कामयाब रही है.
World Test Championship: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है. पाकिस्तान की टीम अब वेस्टइंडीज को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले पायदान पर बनी हुई है.
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर 12 प्वाइंट्स हासिल किए हैं और 50 परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स के साथ अब वह दूसरे पायदान पर है. वेस्टइंडीज की टीम भी 50 परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स हासिल कर चुकी है. लेकिन पाकिस्तान की जीत का अंतर वेस्टइंडीज की तुलना में ज्यादा रहा है इसलिए वह दूसरे स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज तीसरे पायदान पर चला गया है.
विराट कोहली की टीम है नंबर वन
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया ने डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और उसके हिस्से जीत और ड्रॉ आया है. टीम इंडिया के पास कुल 14 प्वाइंट हैं. फिलहाल विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम 58.33 परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स लेकर पहले पायदान पर बनी हुई है.
डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में इंग्लैंड चौथे स्थान पर बना हुआ है. इंग्लैंड ने अब तक 8.33 परसेंट ऑफ प्वाइंट्स हासिल किए हैं. पहला टेस्ट ड्रॉ होने की वजह से इंग्लैंड को दो प्वाइंट्स मिले थे और उसी वजह से इंग्लैंड लिस्ट में चौथे पायदान पर है. इंग्लैंड और भारत के पास दो-दो प्वाइंट्स एक्स्ट्रा होने चाहिए थे लेकिन पहले टेस्ट में स्लो ओवर रेट की वजह से दोनों टीमों के प्वाइंट्स में कटौती हुई.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट सीरीज से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का आगाज हुआ है. डब्लूटीसी का अगला फाइनल मुकाबला 2023 में खेला जाना है.
IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह पांच विकेट हासिल करते ही रच देंगे इतिहास, कपिल देव का रिकॉर्ड टूटेगा