WTC Points Table: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम की स्थिति काफी मजबूत हो गई है. दरअसल, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज हैं.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया


बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने से पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार और भारतीय टीम की बांग्लादेश पर जीत के बाद समीकरण बदल गया है. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 58.93 फीसदी अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम तीसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 54.55 फीसदी अंक हैं. इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को 8 टेस्ट मैचों में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.


क्या कहते हैं मौजूदा समीकरण?


दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा देती है तो 68.1 फीसदी अंक हो जाएंगे. इस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया का खेलना तकरीबन तय हो जाएगा. फिलहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर काबिज है. जबकि दूसरे स्थान के लिए टीम इंडिया के अलावा साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों के बीच जद्दोजहद है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए मंगलवार को होगा टीम इंडिया का एलान, रोहित, बुमराह और जडेजा की वापसी तय


क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर की मां का निधन