(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WTC Points Table: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का हाल? जानें
World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्वॉइंट्स अंक के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है.
World Test Championship Points Table: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन राब रौशनी के कारण खेल रोके जाने के वक्त तक मेजबान टीम 9 विकेट पर 304 रन बना सकी. पाकिस्तान के लिए सरफराज अहमद ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 176 गेंदों पर 118 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच सकी. बहरहाल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम क्रमशः सातवें और आठवें नंबर पर है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान का पर्सेनटेज प्वॉइंट 38.1 है. जबकि न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 27.27 फीसदी अंक के साथ आठवें नेबर पर है. गौरतलब है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच भी ड्रॉ रहा था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल!
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्वॉइंट्स अंक के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है. जबकि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर है. भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 58.93 फीसदी अंक है. बहरहाल, भारतीय टीम आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL 2nd T20: अर्शदीप सिंह पर हार्दिक पांड्या का बयान, कहा- क्रिकेट में नो बॉल क्राइम...