World Test Championship Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा. हालांकि, पहले दोनों टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस दिलचस्प हो गई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 75.56 फीसदी अंकों के साथ टॉप पर है. जबकि दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारत के 58.93 फीसदी अंक हैं.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन खेलेगा WTC फाइनल?


वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम पहुंच गई है. श्रीलंका के 53.33 फीसदी अंक हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के फाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना तकरीबन तय है.


... तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से होगा फैसला!


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का खेलना तय है. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच दिलचस्प लड़ाई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर टीम इंडिया हारती है तो साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के दरवाजे खुल जाएंगे. इसके अलावा अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर छूटा है तो उस स्थिति में टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL 1st ODI: टी20 के बाद अब वनडे सीरीज की बारी, जानें कब और कहां देखें मुकाबले


INDvSL: सूर्या ने बुरे वक्त में भी नहीं मानी हार, खराब प्रदर्शन की वजह से कप्तानी छिनने के साथ टीम से हुए थे बाहर