World Test Championship Points Table, IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 27 सितंबर से कानपुर में आमने-सामने होगी. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के लिहाज से भारत-बांग्लादेश सीरीज बेहद अहम है. लेकिन इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का लेटेस्ट अपडेट क्या है? बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के लेटेस्ट अपडेट पर.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर


इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है. टीम इंडिया के 68.5 पर्सेंट प्वॉइंट्स हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. वहीं, भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के 62.5 पर्सेंट प्वॉइंट्स हैं. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलना है. न्यूजीलैंड 50 पर्सेंट प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. कीवी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले श्रीलंका, भारत और इंग्लैंड से खेलना है.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल


पिछले दिनों पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने वाली बांग्लादेशी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. बांग्लादेश के 6 मैचों में 45.8 पर्सेंट प्वॉइंट्स हैं. बांग्लादेश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. श्रीलंका 7 मैचों में 42.9 पर्सेंट प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है. इस टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. इन टीमों के बाद छठे, सातवें, आठवें और 9वें नंबर पर क्रमशः इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज है. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के क्रमशः 42.2, 38.9, 19.1 और 18.5 पर्सेंट प्वॉइंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


ICC Mens Player Of The Month: भारत के खिलाफ बरपाया कहर, अब इस युवा खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड


80 किलो का बच्चा, नीरज चोपड़ा का उड़ाया जाता था मजाक; फिर परिवार के इस सदस्य ने बदल दी जिंदगी