World Test Championship: भारत ने ढाका में खेले गए तीसरे टेस्ट में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराते हुए दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. इस सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल करने का फायदा भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में हुआ है और अब उनके फाइनल में जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. आइए जानते हैं टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में फिलहाल भारत की क्या स्थिति है.


भारत ने चटगांव टेस्ट जीता था और दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में हार मिली थी जिसके बाद भारत ने चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था. अब ढाका टेस्ट में भी जीत हासिल करके भारत ने दूसरे स्थान पर खुद को मजबूत कर लिया है. आठ जीत और दो ड्रॉ के साथ भारत के पास 58.93 प्रतिशत अंक हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका 54.55 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया 76.92 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है.


भारत के लिए काफी अहम होगी अगली टेस्ट सीरीज


टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए फिलहाल तीन टीमों में ही लड़ाई होती दिख रही है जिसमें ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में जाना लगभग तय है. दक्षिण अफ्रीका और भारत को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए खुद अच्छा प्रदर्शन करना होगा और दूसरी टीम के खराब प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी. भारत को अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है जो उनके लिए काफी अहम होने वाली है. यदि भारत ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप में अहम प्वाइंट मिलेंगे और उनके फाइनल में जाने की उम्मीद और भी मजबूत होगी. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: 74 पर गिर गए थे 7 विकेट, बांग्लादेश की मुट्ठी में था मैच, फिर अय्यर-अश्विन ने पलटा पासा, जानें भारत की जीत के कारण