WTC Points Table Update: पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं, भारतीय टीम अपने घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी है. इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारत को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, इस हार के बावजूद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है, लेकिन दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच महज मामूली अंतर रह गया है.


अब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?


पुणे टेस्ट से पहले भारतीय टीम 68.06 PCT के साथ टॉप पर काबिज थी, लेकिन भारत का PCT 62.82 हो गया है. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया 62.5 PCT के साथ भारत के बाद दूसरे स्थान पर है. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद कम फासला रह गया है. वहीं, भारतीय टीम की हार और न्यूजीलैंड की जीत से श्रीलंका की संभावनाएं बेहतर हो गई हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका है. श्रीलंका 55.56 PCT के साथ तीसरे नंबर पर है. जबकि न्यूजीलैंड 50 PCT के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है. अब इस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 4 टीमों के बीच रोचक जंग देखने को मिल रही है.


इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान को कितना फायदा मिला?


इन टीमों के बाद साउथ अफ्रीका का नंबर पर है. साउथ अफ्रीका 47.62 PCT के साथ पांचवें नंबर पर है. वहीं, इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है. इंग्लैंड 40.79 PCT के साथ साउथ अफ्रीका के बाद छठे स्थान पर है. पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने शानदार अंदाज में वापसी की. पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया. अब पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट प्वॉइंट्स टेबल में 33.33  PCT के साथ सातवें नंबर पर है. बांग्लादेश 30.56 PCT के साथ आठवें और वेस्टइंडीज 18.52 PCT के साथ के साथ 9वें नंबर पर है.


ये भी पढ़ें-


गौतम गंभीर टेस्ट में ले आए हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन से मचा सकता है तबाही


नेपाल प्रीमियर लीग से जुड़े लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स, इस टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी