World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC 2021-23) अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गई है. इस चैंपियनशिप के तहत अब केवल तीन टेस्ट सीरीज के 8 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. इन्हीं आठ मुकाबलों के नतीजों से WTC फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें तय होंगी. फिलहाल इस रेस में ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका शामिल है.


WTC 2021-23 में पिछली बार की तरह ही 9 टीमें हिस्सा ले रही थी. यहां इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने सभी मुकाबले खेल चुकी हैं. बची हुई 6 टीमों को एक-एक सीरीज खेलना बाकी है. बांग्लादेश और पाकिस्तान जहां पूरी तरह से WTC फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड भी इस रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के फाइनल में पहुंच पाने की भी उम्मीद बेहद ही कम है. यहां फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार भारत और ऑस्ट्रेलिया ही हैं.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: यह दोनों टीमें फिलहाल WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं. WTC के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में अगर ऑस्ट्रेलिया 0-3 से हार भी जाती है तो भी वह फाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि 0-4 की हार में उसे अन्य टीमों के मुकाबलों पर निर्भर रहना होगा. वहीं, भारतीय टीम अगर यह सीरीज 3-1 से जीत जाती है तो वह भी फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर भारतीय टीम का इससे प्रदर्शन थोड़ा बहुत भी कम रहता है तो उसे अन्य टीमों के मुकाबलों पर निर्भर रहना पड़ेगा.


श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: श्रीलंका को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अगर श्रीलंका यहां टेस्ट सीरीज जीत जाती है और भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का नतीजा उसके पक्ष में रहता है तो लंकाई टीम फाइनल में पहुंचने की दावेदार हो सकती है.


दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के मेजबानी करेगी. दोनों ही टीमें एक-दूसरे का क्लीन स्वीप कर बाकी दोनों सीरीज (ऑस्ट्रेलिया-भारत और श्रीलंका-न्यूजीलैंड) के नतीजे अपने पक्ष में करने की उम्मीद करेंगी.


यह भी पढ़ें...


IND vs SL 1st ODI: टी20 के बाद अब वनडे सीरीज की बारी, जानें कब और कहां देखें मुकाबले