World Test Championship: प्वाइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया ने पहला पायदान गंवाया, श्रीलंका को हुआ फायदा
World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है. वहीं श्रीलंका को इस जीत से फायदा हुआ है.
World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की टीम ने पारी और 39 रन से शानदार जीत दर्ज की है. श्रीलंका की इस जीत के साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. श्रीलंका की टीम को इस जीत से बड़ा फायदा हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम एक पायदान नीचे खिसक गई है.
श्रीलंका की टीम ने टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की. श्रीलंका ने सोमवार को गॉल स्टेडियम में पारी और 39 रन से जीत दर्ज की, जिसमें ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 151 रनों पर आउट हो गया. जीत के साथ दिमुथ करुणारत्ने की अगुआई वाली टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता था.
सोमवार की जीत ने श्रीलंका को डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचने में मदद की, लेकिन यह स्टैंडिंग के शीर्ष पर है जो अब एक नया रूप है, ऑस्ट्रेलिया ने नंबर 1 के रूप में अपना स्थान खो दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले पायदान पर अपना पांव जमा लिया, जबकि ऑस्ट्रेलिया मौजूदा अवधि में अपनी पहली टेस्ट हार के बाद 70 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.
श्रीलंका ने किया अच्छा प्रदर्शन
कोविड-19 के कारण प्रमुख खिलाड़ियों की मेजबानी की अनुपस्थिति के बावजूद, श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में स्टार बल्लेबाज दिनेश चांदीमल और डेब्यू करने वाले प्रभात जयसूर्या से आसान जीत हासिल करने के लिए प्रभावी प्रदर्शन मिला.
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान की टीम चौथे पायदान पर बनी हुई है. वहीं इंडिया की टीम पांचवें पायदान पर है. बाकी टीमों के लिए फाइनल में पहुंचने की राह फिलहाल के लिए बेहद ही मुश्किल नज़र आ रही है.
England की टीम में होगी रूट, बेयरस्टो और स्टोक्स की वापसी, कोच ने किया चौंकाने वाला दावा