अपकमिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हर खिलाड़ी के जर्सी के पीछे नंबर होगा. ऐसा पहली बार होगा जब टेस्ट मैच में नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि भारतीय टीम 22 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरूआत करेगी. इससे पहले सचिन तेंदुलकर की मशहूर नंबर 10 की जर्सी को उस समय ऑफिशियली तौर पर रिटायर कर दिया गया था जब वाइट बॉल क्रिकेट में पेसर शर्दुल ठाकुर ने 10 नंबर की जर्सी पहन ली थी. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया जिसके बाद इस नंबर को हमेशा के लिए हटा दिया गया.


फिलहाल कोई भी भारतीय खिलाड़ी 10 नंबर की तेंदुलकर की जर्सी को अब नहीं पहनता है. ऐसे इसलिए भी है क्योंकि धोनी ने भारतीय क्रिकेट को काफी कुछ दिया है. लेकिन अब धोनी की 7 नंबर की जर्सी को लेकर भी कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है. यानी की अब इसकी उम्मीद है कि लिमिटेड ओवर में धोनी की जर्सी यानी की 7 नंबर को रिटायर कर दिया जाए.

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनेंगे तो वहीं वहीं रोहित शर्मा 45 और दूसरे खिलाड़ी भी अपने अपने नंबर की जर्सी पहनेंगे. ऐसे में 7 नंबर की जर्सी कोई भी खिलाड़ी नहीं पहनेगा.

बता दें कि जर्सी को ऑफिशियल तौर पर रिटायर नहीं किया जा सकता लेकिन धोनी ने जितना भारतीय क्रिकेट को दिया है उसे देखकर ऐसा किया जा सकता है. बता दें कि धोनी इस बार वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं जा रहे हैं. वो 2 महीने के लिए टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा होंगे. उन्हें आर्मी पहले ही लेफ्टेनेंट कर्नल का रैंक दे चुकी है.