इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. शानदार फॉर्म में चल रहे दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का साउथैम्पटन में खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक मैच में खेलना तय है. आर अश्विन के पास फाइनल में बेहद ही खास मुकाम हासिल करने का मौका है. अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने से चार विकेट दूर हैं.
फिलहाल दुनिया के नंबर वन गेंदबाज पैट कमिंस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कमिंस के नाम 70 विकेट है. कमिंस ने ये विकेट 14 टेस्ट मैचों में चटकाए हैं जबकि अश्विन के नाम 13 टेस्ट मैचों में 67 विकेट दर्ज हैं.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी 10 मैचों में 51 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर हैं. एक मैच में 20 विकेट लेना मुमकिन नहीं है इसलिए साउदी इस रेस से बाहर हो चुके हैं. अश्विन डब्ल्यूटीसी के मैचों में अब तक चार बार चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं. उनके बाद आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन हैं, जिनके खाते में 56 विकेट हैं.
शानदार फॉर्म में हैं आर अश्विन
अश्विन ने डब्ल्यूटीसी मैचों में अब तक भारत में नौ, आस्ट्रेलिया में तीन और न्यूजीलैंड में एक मैच खेले हैं. उन्होंने सर्वाधिक विकेट भारत में ही लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने विदेशी में 15 और घर में 52 विकेट झटके हैं.
अश्विन ने विदेशों में जो 52 विकेट लिए हैं, उनमें से उन्होंने 32 विकेट इस साल डब्ल्यूटीसी के दौरान चार टेस्ट सीरीज में लिए हैं. साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ मैन आफ द सीरीज भी रहे थे. अश्विन ने इंग्लैंड में केवल छह टेस्ट मैचों में ही 14 विकेट अपने नाम किए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में सब कुछ ठीक नहीं, कोच लैंगर पर लटकी तलवार