WTC: फाइनल में इंडिया पर भारी पड़ेगा न्यूजीलैंड, जानें पूर्व कप्तान ने क्यों किया ऐसा दावा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम फाइनल से करीब एक महीना पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी थी और वह पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट भी खेलेगी.
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इस महीन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खएला जाना है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी बताया है. मैकुलम का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल के पहले खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का फायदा न्यूजीलैंड को मिलेगा.
मैकुलम ने टीम इंडिया को भी बेहद मजबूत बताया है. मैकुलम ने कहा, ''इस मैच से पहले न्यूजीलैंड को जो मैच अभ्यास मिलने जा रहा है, वह उसे फायदा पहुंचाएगा. मुझे लगता है कि यह मैच काफी करीबी होने जा रहा है. जैसे न्यूजीलैंड भारत का सम्मान करता है, एक प्रशंसक के रूप में, मैं भारत का सम्मान करता हूं. मैं जानता हूं कि उनके पास लड़ने की शानदार भावना है.''
101 टेस्ट खेलने वाले और ट्रिपल टेस्ट सेंचुरियन क्लब के सदस्य पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम एक शानदार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल देखेंगें. सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत और शानदार खेल देखने को मिलेगा.''
प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहा भारत
न्यूजीलैंड की 20 सदस्यीय टीम जहां डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में है, वहीं भारतीय टीम फिलहाल मुंबई में क्वारंटाइन में है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारत अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगा.
इंडियन क्रिकेट टीम 3 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी. इंडिया के खिलाड़ियों को इंग्लैंड में क्वारंटीन रहना होगा. सामने आई जानकारी के मुताबिक आईसीसी धीरे-धीरे इंडिया के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने की इजाजत देगा.
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया, जबकि न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर रहा.
मदद के लिए युवराज आगे आए, कई राज्यों के हॉस्पिटल में लगवाएंगे 1000 बेड