श्रीलंका इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है. जिस वजह से देश में हर जगह सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. इसको लेकर कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और भानुका राजपक्षे श्रीलंका के समर्थन में भी आ चुके है. इसी बीच श्रीलंका के महान खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा ने कहा है कि आईपीएल खेल रहे सभी खिलाड़ियों को देश की मदद के लिए आना चाहिए. उन्हें इस मुश्किल समय में देश के साथ खड़े होना चाहिये. 


देश के बारे में नहीं कर रहे हैं बात


ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं इस बारे में नहीं जानता हूं, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में तो अच्छा कर रहे हैं लेकिन देश के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. 


उन्होंने आगे कहा कि ये खिलाड़ी सरकार के खिलाफ बोलने से डरते हैं. ये क्रिकेटर मंत्रालय के तहत आने वाले क्रिकेट बोर्ड के लिए काम करते हैं. वो अपनी जॉब बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब आगे आना होगा. कुछ युवा खिलाड़ी आगे भी आए हैं. 


'आगे आने होगा' 


उन्होंने आगे कहा कि जब कुछ गलत हो रहा होता है तो आप को अपने बिजनेस के बारे में ना सोच कर आगे आना जरूरी होता है और उसके लिए आगे आने के लिए हिम्मत होनी चाहिये. 


रणतुंगा ने आगे कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि वो क्यों इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं है, तो मैं पिछले 19 साल से राजनीती में हूं. ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. अभी तक देश में किसी भी राजनीतिक दल ने इसमें हिस्सा नहीं लिया है और ये देश की सबसे बड़ी ताकत है.  


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग


Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच