Mohammed Shami Bowling Performance: वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पांचवां मैच... न्यूजीलैंड की पारी का 9वां ओवर...विल यंग स्ट्राइक पर... और गेंद मोहम्मद शमी के हाथों में. शमी अपने चिर-परिचित अंदाज में रन-अप लेते हैं और उसी कलात्मक अंदाज में गेंद को कुछ ऐसे रिलीज करते हैं कि वह टप्पा खाते हुए विल यंग के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेती है और फिर सीधे स्टम्प में घुस जाती है. विल यंग अपने बिखरे हुए स्टम्प देखते हैं और फिर हताश होकर पवेलियन की ओर चल देते हैं. यह मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला था और पहली ही गेंद थी. अपनी इस पहली ही गेंद पर उन्होंने जो सिलसिला शुरू किया वह अब तक अपनी आखिरी गेंद तक जारी रखा है.


न्यूजीलैंड के खिलाफ उस लीग स्टेज के मुकाबले में पहली ही गेंद पर बोल्ड मारने से शमी को कुछ ऐसी लय में आए कि उस मुकाबले में उन्होंने पांच कीवियों को पवेलियन भेज न्यूजीलैंड को महज 273 रन पर रोक दिया. भारत के लिए यह लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था, ऐसे में टीम इंडिया यहां 4 विकेट से विजय रही. इस मैच में शमी को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया. उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके.


शमी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 के लिए पहली पसंद नहीं थे. इसीलिए उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मैचों में कोई मौका नहीं मिला था. हार्दिक पांड्या की चोट और शार्दुल ठाकुर के औसत प्रदर्शन ने उन्हें मौका दिलाया. इस मौके को उन्होंने ऐसा भुनाया कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह पक्की हो गई.


इंग्लैंड के खिलाफ भी झटके चार विकेट
पहले मैच की सफलता के बाद जब शमी अपने दूसरे मैच में उतरे तो उनके सामने ज्यादा बड़ी चुनौती थी. टीम इंडिया महज 229 रन बना सकी थी और सामने इंग्लिश बल्लेबाज थे. यहां शमी ने फिर अपना करिश्मा दिखाया और 7 ओवर में महज 22 रन खर्च करते हुए इंग्लैंड के चार विकेट झटक लिए. भारत ने यहां 100 रन की जीत दर्ज की और शमी ने साबित कर दिया कि पहले मैच में 5 विकेट मिलना तुक्के नहीं थे.


श्रीलंका पर बरसाया कहर
यहां तक तो ठीक था लेकिन शमी ने तब और चौंका दिया जब उन्होंने अपने तीसरे मैच में भी 5 विकेट ले डाले. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 5 ओवर ही गेंदबाजी की और 18 रन देकर 5 विकेट निकाल लिए. इस लाजवाब परफॉर्मेंस ने शमी को फिर 'प्लेयर ऑफ दी मैच' का अवॉर्ड दिला दिया. अगले दो मुकाबलों में शमी को ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें केवल चार ओवर मिले और इनमें ही उन्होंने दो और विकेट अपने खाते में जोड़ लिए. इसके बाद बेंगलुरु की बैटिंग विकेट पर नीदरलैंड्स से सामना हुआ, जहां शमी के हाथ विकेट नहीं लगा.


6 मैचों में तीसरी बार प्लेयर ऑफ दी मैच
शमी अब तक 5 मैचों में 16 विकेट झटक चुके थे. लेकिन वह यहीं नहीं रूके. अब बारी सेमीफाइनल की थी और उनके सामने फिर से न्यूजीलैंड की टीम थी. यहां भला शमी कैसे चूक जाते. एक बार फिर उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटका डाला. इस बार डेवोन कॉनवे उनका शिकार बने. अगले ही ओवर में वह रचिन रविंद्र को भी ले गए. फिर जब केन विलियमसन और डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड को जीत की ओर ले जा रहे थे, तो फिर से शमी ने ही इस साझेदारी को तोड़ा. यहां से शमी ने चार और विकेट लिए और ऐसे रिकॉर्ड कायम कर डाले जो बरसों तक याद रहेंगे.


कई रिकॉर्ड कर दिए धराशायी
शमी पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिनके नाम वर्ल्ड कप में 50 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं. वर्ल्ड कप इतिहास में चार बार 5 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले भी वह एकमात्र गेंदबाज हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उनके नाम 23 विकेट हो गए हैं और इस संख्या के साथ वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. एक मैच में सर्वाधिक विकेट लेने का भी रिकॉर्ड उन्हीं के नाम हो गया.


विराट के 50वें शतक से ज्यादा चर्चा
शमी की इस परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर हर जगह केवल उन्हीं के ही चर्चे हैं. हर एक क्रिकेट फैन उनकी तारीफों के पूल बांध रहा है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर पूर्व दिग्गज गेंदबाज भी शमी की गेंदबाजी स्किल्स की हर बारीकी का विश्लेषण करते हुए उनकी खासियतें गिना रहे हैं. बहरहाल, वर्तमान में शमी भारत के सबसे चहेते चेहरे बन गए हैं. इस बात का अंदाजा महज एक चीज से लगाया जा सकता है कि आज विराट के 50वें शतक से ज्यादा चर्चा शमी के 7 विकटों की हो रही है.


यह भी पढ़ें...


Mohammed Shami: निराशा और तनाव ने जकड़ा.. सुसाइड के ख़याल भी आए, लेकिन आज देश के सबसे बड़े सितारे हैं मोहम्मद शमी