Watch: 'फिसड्डी फील्डिंग' के बाद खुद पर ही हंस पड़ा खिलाड़ी, बाउंड्री लाइन के पार नहीं गई गेंद, फिर भी हो गया चौका; वीडियो वायरल
Worst Fielding: क्रिकेट के खेल में आपने खराब से खराब फील्डिंग देखी होगी, लेकिन हम आपको जो फील्डिंग दिखाएंगे उससे ज़्यादा खराब फील्डिंग आपने यकीकन नहीं देखी होगी.
Worst Fielding In Cricket: क्रिकेट में आपने कई तरह की खराब फील्डिंग देखी होंगी. क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों से कैच ड्रॉप हो जाते हैं या गेंद उनके करीब से निकल जाती है और वो उसे रोक नहीं पाते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसी फिसड्डी फील्डिंग से रूबरू कराएंगे, जो आपने आज तक नहीं देखी होगी. इस घटिया फील्डिंग को देख आपकी भी हंसी निकल जाएगी.
तो ये खराब फील्डिंग का वीडियो यूरोपियन क्रिकेट का है. यूरोप में बढ़ते दिनों से साथ लोगों की क्रिकेट में दिलचस्पी बढ़ रही है, जिसके चलते वहां ज़्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है. इन्हीं के बीच सोशल मीडिया पर खराब फील्डिंग का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज़ ऑफ साइड की तरफ शॉट खेलता है.
गेंद को बाउंड्री लाइन के करीब जाता देख फील्डर उसके पीछे भागता है. गेंद को बाउंड्री रोप से पहले रोकने की बजाय फील्डर बाउंड्री के अंदर घुसकर गेंद को रोकता है, जिससे ये चौका हो जाता है. इस तरह बाउंड्री लाइन क्रॉस न करने के बाद भी इसे चौका करार दिया जाता है. इतना ही नहीं. फील्डर की इस हरकत को देख कॉमेंटटर ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं.
गेंद को अजीब ढंग से रोकने वाला फील्डर खुद भी अपनी फिसड्डी फील्डिंग पर हंसने लगता है. खुद फील्डर का रिएक्शन भी देखने वाला था. वीडियो में आगे दूसरी गेंद भी दिखाई जाती है, जिसमें वही फील्डर ठीक तरह से गेंद को फील्ड करता है और कुछ इशारा भी करता है, जिस पर कॉमेंटटर कहते हैं कि वह खुश है.
This has to be one of the funniest videos on internet this year😂#EuropeanCricket #EuropeanCricketSeries #StrongerTogether pic.twitter.com/INue1Ytls4
— European Cricket (@EuropeanCricket) December 31, 2023
यूरोप में तेज़ी से बढ़ रहा क्रिकेट
यूरोप में लोगों के अंदर क्रिकेट का ज़्यादा क्रेज़ नहीं था, जो बीते कुछ वक़्त से बढ़ गया है. यूरोप में धीरे-धीरे खूब क्रिकेट खेला जाने लगा है. यूरोप में टी10 लीग का आयोजन भी किया जाने लगा है, जिसमें खेलने के साथ-साथ लोग उस देखने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
Mitchell Marsh: मिचेल मार्श की कमाई में आखिर करोड़ों रुपये का इजाफा कैसे होने जा रहा है?