Indian Bowlers at Death Overs: पिछले कुछ टी20 मैचों में भारतीय टीम (Team India) की डेथ ओवर्स बॉलिंग (Death Overs Bowling) बेहद ही खराब रही है. एशिया कप 2022 में सुपर-4 के दो मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी के कारण ही गंवाया था. 


एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने आखिरी चार ओवर में 43 रन और श्रीलंका ने आखिरी चार ओवर में 42 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में हुए मोहाली टी20 में आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 55 रन की जरूरत थी, लेकिन यहां भारतीय गेंदबाजों की डेथ ओवर्स में ऐसी पिटाई हुई थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 गेंद बाकी रहते ही जीत गई थी. भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने यहां जमकर रन लुटाए थे.


वैसे, टी20 इंटरनेशनल में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाजों में हर्षल पटेल ही टॉप पर हैं. हर्षल ने अपने करियर में डेथ ओवर्स के दौरान गेंदबाजी में 11.50 के इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं. यानी प्रति ओवर 11 से ज्यादा रन खर्च किए हैं. यहां दूसरे नंबर पर ईशांत शर्मा हैं. ईशांत का इकोनॉमी रेट 11.20 रहा है.


टॉप-4 में चहल भी शामिल
टी20 इंटरनेशनल में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा खर्चीले गेंदबाज की टॉप-4 लिस्ट में खलील अहमद और युजवेंद्र चहल का नाम भी आता है. खलील ने जहां अंतिम ओवरों की गेंदबाजी में 10.77 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं, वहीं युजवेंद्र चहल ने 10.35 की इकोनॉमी से रन दिए हैं.


(नोट: इस लिस्ट में केवल उन गेंदबाजों को शामिल किया गया है, जिन्होंने डेथ ओवर्स में कम से कम 50 गेंदें फेंकी हैं.)


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: बुमराह या अफरीदी में कौन रहेगा ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट? रिकी पोंटिंग ने दिया यह जवाब


Watch: इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ सचिन ने लगाई चौके-छक्के की झड़ी, फैंस बोले- 'क्रिकेट के भगवान तो यही हैं'