वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में धमाकेदार शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी पर साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने बड़ा बयान दिया है. क्लूजनर का मानना है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को पृथ्वी की जगह बांए हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन से ओपनिंग करवानी चाहिए.
वाह क्रिकेट के साथ खास बातचीत में क्लूनजर ने पृथ्वी के बारे में कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम को पृथ्वी शॉ के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिला है लेकिन अगर आप ऑस्ट्रेलिया जैसे दौरे पर जाते हैं तो वहां की कंडिशन के हिसाब से पृथ्वी मेरे लिए पहली पसंद नहीं हैं.'
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को शिखर धवन से ओपनिंग करवानी चाहिए. धवन के पास वहां के कंडिशन में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है.
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 134 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. पृथ्वी करियर के पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. भारतीय टीम इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 272 रनों की एकतरफा जीत दर्ज की.
इसके अलावा पृथ्वी ने इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए खेलते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया था. लिस्ट ए मुकाबले में इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए खेलते हुए पृथ्वी ने 603 रन बनाए थे जिनमें उनका औसत 60.3 का रहा था.
इस बातचीत के दौरान क्लूजनर ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं पृथ्वी शॉ का टेस्ट डेब्यू यादगार रहा है लेकिन मेरा मानना है कि विदेशी दौरे पर अभी उन्हें इंतजार की जरूरत है. ऐसा नहीं है कि मैनेजमेंट उन्हें टीम में शामिल ही ना करें. पृथ्वी को टीम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि टीम के सीनियर ओपनर बल्लेबाज पर अपने आप ही अच्छा खेलने का दवाब बनेगा.'
लांस क्लूजनर विजय हजारे ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की टीम के साथ कंसलटेंट के तौर पर जुड़े हैं.
क्लूजनर ने कहा, 'विदेशी दौरे पर अभी पृथ्वी को ओपनिंग की जगह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए. मुझे लगता है कि पृथ्वी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल किया जाता है तो उन्हें 6 नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. हालांकि वह एक ओपनर बल्लेबाज हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कोई खराब ऑप्शन नहीं है.'
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर क्लूजनर ने कहा, 'शिखर धवन ने एशिया में शानदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी धवन वहां के कंडिशन और अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाएंगे.'
क्लूजनर ने कहा, 'हालांकि धवन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नाकाम रहे थे लेकिन किसी क्रिकेटर को एक खराब दौरे से टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है, भारतीय टीम में मौजूदा समय में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए.'