WPL Auction 2023: वीमेन्स आईपीएल यानी महिला प्रीमियर लीग का इंतजार अब खत्म होने वाला है. वीमेन प्रीमीयर लीग के लिए 13 फरवरी यानी कल मुंबई में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. महिला आईपीएल के इस पहले ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले 409 महिला खिलाड़ियों में से 246 खिलाड़ी भारतीय हैं. इन भारतीय खिलाड़ियों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन पर सभी फ्रेंचाइजियों की कड़ी नजर होगी. आइए हम आपको उन 10 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर सबसे बड़ी बोलियां लग सकती हैं.


1. राधा यादव


22 वर्षीय राधा यादव बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने टी20 करियर में को 63 मैच खेलने हैं, जिसमें 21.13 की औसत से 65 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी सिर्फ 6.58 की रही है. राधा के ऊपर कल फ्रेंचाइजियों की पैनी नज़र जरूर होगी.


2. स्नेह राना


28 वर्षीय स्नेह राना एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. यह दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती हैं. 24 टी20 मैचों में उन्होंने 6.11 की इकोनॉमी से 24 विकेट लिए हैं. लिहाजा, इनके ऊपर भी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकते हैं.


3. शिखा पांडे


हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 33 वर्षीय शिखा पांडे हैं, जो एक अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. यह दाएं हाथ से मीडिया पेस गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती हैं. इन्होंने 59 टी-20 मैचों में 6.48 की इकोनॉमी से 40 विकेट लिए हैं.


4. हरमनप्रीत कौर


इन्हें कौन नहीं जानता. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान उन महिला खिलाड़ियों में से हो सकती हैं, जिनपर सबसे बड़ी बोली लगेंगी. 33 वर्षीय हरमनप्रीत एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. यह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करती हैं. इन्होंने 146 टी20 मैचों में 28.36 की औसत से 2940 रन बनाए हैं.  वहीं, 6.27 की इकोनॉमी रेट से 32 विकेट भी हासिल किए हैं. हरमनप्रीत के रूप में फ्रेंचाइजियों को एक कप्तानी विकल्प भी मिलेगा.


5. स्मृति मंधाना


26 वर्षीय स्मृति मंधाना भी सबसे बड़ी बोलियों वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हो सकती हैं. यह बाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज हैं. इन्होंने 112 टी20 मैचों में अब तक 27.32 की औसत और 123.13 की स्ट्राइक रेट से 2,651 रन बनाए हैं. इन्हें फ्रेंचाइजी कप्तान के विकल्प में भी सोच सकते हैं.
 
6. दिप्ती शर्मा


25 वर्षीय दिप्ती शर्मा भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक मुख्य खिलाड़ी हैं. यह भी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं. दिप्ती ने 87 टी20 मैचों में 26.11 की औसत और 106.52 की स्ट्राइक रेट से 914 रन बनाए हैं, जबिक 6.08 की इकोनॉमी से 96 विकेट भी हासिल किए हैं.


7. रेणुका सिंह ठाकुर


महिला प्रीमियर लीग की सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी टीम में एक इंडियन स्विंग बॉलर की जरूरत तो जरूर होगी. ऐसे में 27 वर्षीय रेणुका उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं. यह दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज हैं. इन्होंने अपने टी-20 करियर के 27 मैचों में 6.40 की इकोनॉमी से 24 विकेट हासिल किए हैं. 


8. जेमिमा रोड्रिग्स


22 वर्षीय जेमिमा रोड्रिग्स एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. यह गेम चलाने और अंत में बड़े हिट मारने में माहिर हैं. इन्होंने 75 टी20 मैचों में 112.74 की स्ट्राइक रेट और 29.71 की औसत से 1,575 रन बनाए हैं. लिहाजा, फ्रेंचाइजियों जेमिमा पर भी बड़ी बोली लगा सकते हैं.


9. शेफाली वर्मा


19 वर्षीय शेफाली वर्मा ने हाल ही में भारत को महिला अंडर-19 विश्व कप में विजेता बनाया है. यह ओपनर बल्लेबाज हैं, और काफी तेज शुरुआत देने के लिए जानी जाती है. भारत के लिए इन्होंने अब तक 51 मैच खेले हैं, जिसमें 134.53 की स्ट्राइक रेट और 24.62 की औसत से 1,231 रन बनाए हैं. इनके रूप में फ्रेंचाइजियों को अपने टीम का कप्तान भी मिल सकता है. ऐसे में इन पर भी ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.


10. हरलीन देओल


24 साल की भारतीय खिलाड़ी हरलीन एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. यह दाएं हाथ से मिडिल ऑडर बल्लेबाजी करती हैं. इसके अलावा यह दाएं हाथ से ही ऑफब्रेक, और लेगब्रेक गूगली गेंदबाजी भी करती हैं. हरलीन ने अभी तक 21 टी-20 मैचों में 17.50 की औसत से 245 रन बनाए हैं. वहीं 7.77 की इकोनॉमी से 6 विकेट भी हासिल किए हैं.


यह भी पढ़ें: WPL Auction 2023: 13 फरवरी को आयोजित होगा महिला IPL का ऑक्शन, जानें पहले सेट में कौन-कौन है शामिल