WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण का आगाज 4 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगा. इस सीजन के शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका डिएंड्रा डॉटिन के रूप में लगा है जो चोटिल होने की वजह इस पूरे सीजन से बाहर चुकी हैं. फ्रेंचाइजी ने अब उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी किम्बरले ग्रेथ को शामिल करने का एलान किया है.


फ्रेंचाइजी की तरफ से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी गई जिसमें उन्होंने लिखा कि अडानी गुजरात जाइंट्स को सीजन शुरू होने से पहले एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर किम्बरले ग्रेथ को शामिल करने का फैसला किया है. जिसमें विंडीज ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन की जगह पर तेज गेंदबाज किम ग्रेथ को टीम में शामिल करने का फैसला किया है.






बता दें कि गुजरात जाइंट्स की टीम ने ऑक्शन के दौरान डिएंड्रा डॉटिन को 60 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था वहीं ग्रेथ को किसी टीम ने नहीं शामिल किया था. वहीं हाल में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज ग्रेथ ने वहां पर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खेले गए अभ्यास मुकाबलों में काफी शानदार प्रदर्शन किया था.


साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला कदम रखने वाली तेज गेंदबाज किम्बरले ग्रेथ ने अब तक 28 वनडे मैचों के साथ 54 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 23 और 43 विकेट हासिल कर चुकी हैं. इसके अलावा निचलेक्रम में किम की बल्लेबाजी भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है.


बेथ मूनी कर रही हैं गुजरात टीम की कप्तानी


गुजरात जाइंट्स टीम को लेकर बात की जाए तो पहले सीजन में कप्तानी का जिम्मा ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी बेथ मूनी संभालते हुए नजर आने वाली हैं. इसके अलावा टीम में एश्ले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड के रुप में 2 अहम खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगी जो अपने दम पर मैच का रूख पलट सकती हैं.


यह भी पढ़े...


Indore Pitch: पिच तैयार करने में टीम इंडिया के हस्तक्षेप पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कह डाली यह बड़ी बात