WPL 2023 Auction Live Streaming: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. लंबे समय से महिला आईपीएल का इंतजार कर रहे फैंस को बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले गुड न्यूज दी थी. आज महिला आईपीएल यानी वुमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी होगी. वहीं 4 मार्च से 26 मार्च तक यह लीग खेली जाएगी. महिला आईपीएल ऑक्शन का सीधा प्रसारण वायकॉम 18 नेटवर्क पर किया जाएगा, जिसको लेकर पहले ही एलान किया जा चुका है.


महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में कुल 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेने जा रही हैं, जिसमें कुल 22 मुकाबले खेले जायेंगे. पहले संस्करण में दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें खेलते हुए नजर आयेंगी. वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कॉनवेंशन सेंटर में दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जाएगा.


कुल 1525 खिलाड़ियों ने नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया था, जिसके बाद 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें से 202 खिलाड़ी जहां पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर चुकी हैं वहीं 199 ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. सभी फ्रेंचाइजियों को 12 करोड़ रुपए पर्स वैल्यू दी गई है, जिसमें उन्हें अधिकतम 18 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना है.


आखिर कहां पर वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा?


वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन 13 फरवरी को मुंबई में किया जाएगा.


कितने बजे खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत होगी?


वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 2:30 पर भारतीय समयानुसार होगी.


आखिर मैं किस तरह से वुमेंस प्रीमियर लीग प्लेयर ऑक्शन देख सकता हूं?


वुमेंस प्रीमियर लीग प्लेयर ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 एचडी चैनल पर किया जाएगा. वहीं इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर भी की जाएगी.


यह भी पढ़िए...


Malika Advani: जानिए कौन हैं मलिका आडवाणी? BCCI ने सौंपी नीलामी कराने की जिम्मेदारी, ऑक्शन में होंगी नीलामीकर्ता