Womens IPL Auction 2023: भारतीय टीम की स्टार ताबड़तोड़ महिला आलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने मैदान के बाद विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भी धमाल मचा दिया है. दीप्ति का नाम दूसरे स्लॉट में पहले स्थान पर आया. दीप्ति को खरीदने के लिए दिल्ली, मुंबई, गुजरात और यूपी वॉरियर्स के बीच कड़ी जंग देखने को मिली. हालांकि यह जंग यूपी वॉरियर्स ने अपने नाम किया. यूपी ने 2.6 करोड़ रुपये खर्च कर दीप्ति शर्मा को अपने टीम में शामिल किया.    


यूपी ने सबको छोड़ा पीछे
भारतीय टीम की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा की बोली की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने की हालांकि इसके बाद मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने भी उनपर लगातार बोलियां लगाई. पर अंत में यूपी वॉरियर्स ने सभी फ्रेंचाइजियों को पछाड़ दिया और 2.6 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि खर्च कर उन्हें अपने टीम में शामिल कर लिया. दीप्ति अब यूपी की टीम को पहला विमेंस खिताब जिताने के लिए जद्दोजहत करती हुई नजर आएंगी.  


दीप्ति का करियर है शानदार
भारतीय आलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंद और बल्ले दोनों से धमाका करने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से ये कई बार साबित भी किया है. वहीं उनकी गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल माना जाता है. उनके टी20 करियर को देखें तो उन्होंने अबतक 88 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 914 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 में दो अर्धशतक भी लगाया है.


वहीं उनके गेंदबाजी को देखें तो उन्होंने 88 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 97 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी मात्र 6.13 का रहा है. वहीं वह टी20 गेंदबाजी रैकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. उनके यह आंकड़े यह बताने के लिए काफी है कि वह यूपी के लिए आगामी विमेंस प्रीमियर लीग में कितनी बड़ी मैच विनर बनकर सामने आ सकती हैं.  


यह भी पढ़ें:


WPL 2023 Auction Live: ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एलिस पेरी पर हुई पैसों की बारिश, 1.7 करोड़ रुपये खर्च आरसीबी ने किया अपने नाम