Women's IPL Auction 2023: इस साल वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीज़न खेला जाएगा. पहले संस्करण के लिए 13 फरवरी को मुंबई में ऑक्शन होना है. ऑक्शन के लिए कुल 409 खिलाड़ियों को सिलेक्ट किया गया है. इसमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी होंगी. ऑक्शन में कुल 90 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे. इस ऑक्शन से पहले महिला अंडर-19 की टीम की खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखाई दे रही हैं. बीसीसीआई वूमेन (BCCI Women) की ओर से ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें खिलाड़ी ने अपने उत्साह के बारे में बात की.
इसलिए उत्साहित हैं खिलाड़ी
बीसीसीआई द्वारा शेयर की इस वीडियो में सबसे पहले महिला-19 टीम की कप्तान शेफाली वर्मा दिखाई देती हैं. शेफाली वर्मा वीमेंस प्रीमियर लीग को लेकर बात करते हुए कहती हैं, “हम बहुत उत्साहित हैं. डोमस्टिक प्लेयर्स के लिए इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का बहुत अच्छा रोल रहेगा. उनके लिए और हमारे लिए यह बहुत अच्छा मौका है. आप जानते हैं कि वीमेंस क्रिकेट किस लेवल पर जा चुका है और हम चाहेंगे कि धीरे-धीरे और तरक्की करके अपने देश को गर्व महसूस करवाएं.”
इसके बाद महिला अंडर-19 की कोच नूशिन अल खादीर इस बारे में बात करते हुए कहती हैं, “हम इसका बहुत लंबे वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे. इस तरह का प्लेटफॉर्म इंडिया में काफी क्रिकेटर्स को मदद करेगा, क्योंकि वो अगल-अलग देशों के एलीट एथलीट के साथ इंटरैक्ट करेंगी. इस तरह से क्रिकेट में काफी विकास होगा.”
इसके बाद श्वेता सहरावत बात करते हुए कहती हैं, “ये वीमेंस क्रिकेट के लिए काफी बड़ी बात है कि हमें इतना बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा.” फिर पार्श्ववी चोपड़ा कहती हैं, “बहुत उत्साहित हूं. अब लड़कियों को फाकी प्रोमोशन मिलेगी, क्योंकि हम वर्ल्ड कर जीते हैं (महिला अंडर-19) तो बहुत सी लड़कियां इधर से निकलकर जाएंगी.
आखीर में महिला अंडर-19 टीम की खिलाड़ी अर्चना देवी कहती हैं, “हम बहुत ज़्यादा उत्साहित हैं क्योंकि हमें पहली बार चांस मिला है. इसमें सबको मौका मिलेगा. सभी से यही कहूंगी कि परफॉर्मेंस अच्छा करेंगे तो सीनियर टीम में जाने का मौका मिलेगा. फिर सीनियर टीम में अच्छा परफॉर्मेंस करके जगह बनानी पड़ेगी."
ये भी पढ़ें...