Womens Premier League 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद शानदार हुई है. दिल्ली की टीम ने अपने पहले मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन दिल्ली के ओपनर्स ने उनके इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. आइए हम आपको इस मैच के पहली पारी की रिपोर्ट बताते हैं.


दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ डब्लूपीएल इतिहास के अपने पहले मैच में ही 223 रन बनाकर एक रिकॉर्ड बना दिया है. दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 223 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इस स्कोर तक पहुंचने में सबसे बड़ा योगदान दिल्ली के ओपनर्स ने दिया है. दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज कप्तान मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 14.3 ओवर में 162 रनों की साझेदारी करके टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ा दिया था. 


दो शानदार साझेदारियों ने पहुंचाया 200 के पार 


उसके बाद तीन नंबर बल्लेबाजी के लिए आई मारिजन कैप और चौथे नंबर पर आई जेमिमा रॉड्रिग्ज ने क्रमश: 17 गेंदों में 39 और 15 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारियां खेलकर टीम के स्कोर को न सिर्फ 200 के पार पहुंचाया बल्कि अभी तक का उच्चतम स्कोर यानी 223 रनों तक पहुंचा दिया. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए सिर्फ 31 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी हुई.



अब देखना होगा कि स्मृति मंधाना की नेतृत्व में आरसीबी की टीम इतने बड़े स्कोर का पीछा कैसे करती है. हालांकि, आरसीबी की टीम में भी एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, लेकिन फिर भी इतने बड़े स्कोर का पीछा करना उनके लिए आसान नहीं होगा.


यह भी पढ़ें: DC-W vs RCB-W, 1st Innings Highlight: दिल्ली के लिए लैनिंग-शेफाली की 150 रनों की साझेदारी, RCB को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य