Womens Premier League 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है और दो मैच पूरे भी हो चुके हैं. इन दो मैचों में ही इतने सारे बेहतरीन रिकॉर्ड बन चुके हैं कि, लोग इन्हें सालों-साल याद रखेंगे. 5 मार्च को पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के बीच में खेला गया, जिसमें दिल्ली की टीम ने 60 रनों से जीत दर्ज की है. दिल्ली की इस जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई है और उनमें से सबसे बड़ी भूमिका तारा नॉरिस की रही है.


तारा नॉरिस वूमेन्स प्रीमियर लीग के इतिहास में 5 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर आरसीबी के 5 विकेट चटाए और ऐसा करने वाली वह डब्लूपीएल की पहली खिलाड़ी भी बन गई. वूमेन्स प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से तारा की इस उपलब्धि को शेयर किया है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि टाटा डब्लूपीएल में 5 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज यूएसए यानी अमेरिका का तारा नॉरिस बनी है. नाम याद रखना! 



अमेरिकन फास्ट बॉलर ने किया कमाल


तारा के बारे में बता दें कि वह अमेरिका की फास्ट बॉलर है. वह एक एसोसिएट देश से आती है. वूमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन में कई एसोसिएट देशों के बहुत सारे खिलाड़ियों ने अपना-अपना नाम दिया था, लेकिन सिर्फ तारा को डब्लूपीएल में शामिल होने का मौका मिला, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. 


तारा ने दिल्ली की टीम अरनी जगह बनाने के बाद कहा था कि वह अपनी तरह से अच्छा प्रदर्शन करके अपने देश के साथ-साथ सभी एसोसिएट देशों को भी गर्व महसूस कराएंगी ताकि अगली बार से एसोशिएट देशों के और भी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सके. तारा ने अपने पहले मैच में ही 5 विकेट लेकर न सिर्फ सभी गर्व का अहसास कराया है बल्कि डब्लूपीएल में एक इतिहास भी रच दिया है.


यह भी पढ़ें: Deandra Dottin ruled out: WPL 2023 से बाहर हुई वेस्टइंडीज की 'लेडी क्रिस गेल', गुजरात जायंट्स को लगा एक और बड़ा झटका