Women Premier League 2023: गुजरात जायंट्स के लिए वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत काफी खराब रही है. उन्हें पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक करारी या शायद सीजन की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई ने गुजरात की टीम को 143 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. हालांकि, गुजरात के लिए इससे भी बड़ी बुरी ख़बर उनके कप्तान बेथ मूनी का चोटिल होना था. उसके बाद अब एक और नई और बुरी ख़बर सामने आई है कि गुजरात की ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं.
 
वेस्टइंडीज क्रिकेट में लेडी क्रिस गेल के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी को चोट की समस्या हुई थी. उसके बाद से मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही थी. अब गुजरात जायंट्स की टीम ने इस बात की जानकारी देते हुए पुष्टि की है कि डिएंड्रा डॉटिन को मेडिकल क्लियरेंस नहीं मिला है और इसलिए वह अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. 


आपको बता दें कि गुजरात की टीम ने डिएंड्रा डॉटिन की जगह ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ को अपनी टीम में शामिल किया है, जो पहले आयरलैंड के लिए क्रिकेट खेलती थी, लेकिन अब ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा है. वेस्टइंडीज की पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को गुजरात ने 60 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. वह मध्यम तेज गेंदबाजी करने के साथ पॉवरफुल बैटिंग भी करती हैं. गुजरात की टीम ने वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हार के साथ की है.


पहले मैच फ्लॉप हुई गुजरात जायंट्स


मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन मुंबई टीम के इरादे कुछ और थे. मुंबई की टीम ने कप्तान हरमनप्रीत के शानदार अर्धशतक की बदौलत टीम को 207 रनों तक पहुंचा दिया. इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की कप्तान बेथ मूनी सिर्फ 3 गेंद खेलने के बाद ही चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गई. उसके बाद गुजरात की पूरी टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 64 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब देखना होगा कि सीजन के शुरुआत में ही मिले इतने सारे झटकों से गुजरात की टीम कैसे उबर पाएगी.


यह भी पढ़ें: DC-W vs RCB-W, 1st Innings Highlight: दिल्ली के लिए लैनिंग-शेफाली की 150 रनों की साझेदारी, RCB को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य