WPL 2023 Points Table: महिला IPL में भी आरसीबी को मिली लगातार चौथी हार, जानें प्वाइंट्स टेबल में किस टीम का कैसा है हाल
Womens Premier League 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग में अभी तक 8 मैच हो चुके हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इन 8 मैचों के बाद किस टीम का कैसा हाल है.
WPL 2023, RCB vs UPW: वूमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला क्रिकेट टीम से सभी क्रिकेट फैन्स को काफी उम्मीदें थी. आरसीबी ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च करके स्मृति मंधाना को अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी, लेकिन स्मृति ने ना ही बल्लेबाजी अच्छी की है और ना ही कप्तानी. आरसीबी वूमेन्स को अपने चौथे मैच में भी यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. आइए हम आपको आरसीबी समेत सभी टीमों के अंक और पॉइंट्स टेबल में उनकी मौजूदा पोजिशन के बारे में बताते हैं.
अंक तालिका में सबसे ऊपर मुंबई इंडियंस
वूमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन में आरसीबी को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है जबकि मुंबई इंडियंस को अभी तक कोई टीम हरा नहीं पाई है. इस वजह से मुंबई इंडियंस इस वक्त अंक तालिका में 6 अंक और +4.228 की शानदार नेट रन रेट के साथ सबसे ऊपर मौजूद है. उनके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. दिल्ली की टीम 4 अंक और +0.965 की नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं, तीसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स की टीम मौजूद है. यूपी की टीम ने 3 मैचों से 2 में जीत और एक में हार का सामना किया है. यह टीम फिलहाल 4 अंक और +0.509 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.
अंक तालिका में सबसे नीचे आरसीबी
गुजरात जायंट्स की टीम फिलहाल 2 अंक और -2.327 की नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. इस टीम ने अभी तक 3 में से 2 मैचों में हार और सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है. वूमेन्स प्रीमियर लीग के इस सीजन में अभी तक सबसे बुरा हाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का है. यह टीम फिलहाल शून्य अंक और -2.648 की नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे यानी पांचवे स्थान पर मौजूद है.