मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स मैच से होगा सीजन का आगाज, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स
WPL 2023 Schedule: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच पहला मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात जायंट्स की चुनौती होगी.
WPL 2023 Live Broadcast & Streaming: पिछले दिनों विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन किया गया. वहीं, अब बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 4 मार्च से होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉइंट्स के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें होंगी. पहले सीजन में इन 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे.
पहले मैच में मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात जायंट्स की चुनौती
वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच पहला मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात जायंट्स की चुनौती होगी. वहीं, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के अलावा यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स होंगी. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ मैच होंगे, जो 23 दिनों की दौरान में खेले जाएंगे. वहीं, टूर्नामेंट में कुल 4 डबल हेडर होंगे. यानि एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच डबर हेडर होगा. डबल हेडर के दिन पहला मैच पहला मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच शाम को साढ़े सात बजे से होगा.
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces schedule for Women’s Premier League 2023. #WPL
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2023
More Details 🔽https://t.co/n92qVFwu1x
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का प्रसारण अधिकार वायाकॉम 18 (Viacom 18) के पास है. इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports 18 Network channels) के चैनल स्पोर्ट्स 18 1 एसडी (Sports 18 1 SD) और स्पोर्ट्स 18 1 एचडी (Sports 18 1 HD) पर मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. जबकि जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें-