WPL 2023, Gujarat Giants: गुजरात जाएंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग की जर्सी की रिवील, मुंबई से खेलेगी पहला मुकाबला
Gujarat Giants: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए गुजरात जाएंट्स ने अपनी जर्सी रिवील कर दी है. टीम ने वीडियो शेयर कर जर्सी से पर्दा उठाया है.
![WPL 2023, Gujarat Giants: गुजरात जाएंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग की जर्सी की रिवील, मुंबई से खेलेगी पहला मुकाबला WPL 2023 Gujarat giants revealed his jersey share video on social media WPL 2023, Gujarat Giants: गुजरात जाएंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग की जर्सी की रिवील, मुंबई से खेलेगी पहला मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/eb70869452a7324c806f4032f86228e41677414027833127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WPL 2023, Gujarat Giants Jersey Reveal: भारत में होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की तैयारी अपने आखिरी मोड़ पर है. पहले सीजन को दमदार और धमाकेदार बनाने के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं इस मौके पर फ्रेंचाइजी भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब टूर्नामेंट के शुरुआत होने के कुछ दिन पहले गुजरात जाएंट्स ने आज अपनी जर्सी से पर्दा उठा दिया है. फ्रेंचाइजी ने अपनी जर्सी को सबके सामने रखते हुए एक खास वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
गुजरात जाएंट्स की जर्सी हुई रिवील
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन से पहले गुजरात जाएंट्स ने अपनी जर्सी रिवील कर दी है. गुजरात ने एक खास वीडियो शेयर कर इस जर्सी का अनावरण किया है. गुजरात की यह जर्सी पुरुष टीम के जर्सी बिल्कुल अलग है. गुजरात की जर्सी पीले रंग की है. वहीं इसके टी-शर्ट पर दहाड़ते हुए शेर की तस्वीर नजर आ रही है. गुजरात की यह जर्सी फैंस को काफी पसंद आ रही है.
गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की शुरुआत 4 मार्च से होगी. पहले सीजन का ओपनिंग मैच गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को बेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि मुंबई के लिए हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगी. वहीं गुजरात की कप्तान कौन करेंगी अभी इसका एलान होना बाकी है.
WPL 2023 के लिए गुजरात जाएंट्स स्कॉवड
एशले गार्डनर, बेथ मूनी, जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डियांड्रा डॉटिन, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सबबिनेनी मेघना, हर्ले गाला, परुणिका सिसोदिया, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर. हरलीन देओल, अश्वनी कुमारी, दयालन हेमलता, शबनम शकील
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले महाकाल के दरबार पहुंचे केएल राहुल, पत्नी अथिया शेट्टी के साथ की पूजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)