Gujarat Giants Logo WPL 2023: इस साल वूमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का पहला संस्करण खेला जाएगा. इसको लेकर धीरे-धीरे सभी चीज़ें सामने आती जा रही हैं. इसी बीच गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) ने अपनी महिला टीम के लिए एक नया लोगो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने पूरी तरह से इसका मतलब भी समझाया. गुजरात जाएंट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लोगो को शेयर किया गया. 


इस लोगो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “पेश है वूमेंस प्रीमियर लीग के लिए गुजरात जाएंट्स का लोगो: एशियाई शेरनी गरज रही है और किसी भी चुनौती के लिए तत्पर है! एशियाई शेर, जो केवल गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है, राज्य का एक स्थायी प्रतीक है. एशियाई शेरनी बड़े गर्व बनाते हैं और एक साथ शिकार करती हैं, जिससे उनके सभी शिकारों के लिए एक घातक संभावना बनती है.”


13 फरवरी को होगा ऑक्शन


वूमेंस प्रीमियर लीग के लिए 13 फरवरी को मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर ऑक्शन होगा. ऑक्शन के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें कुल 409 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार की गई है. इसमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें 8 एसोसिएट देश के खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में कुल 90 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसमें 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. इसमें खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में 202 कैप्ड और 199 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. 






50 लाख होगा खिलाड़ियों का अधिक्तर बेस प्राइज़


ऑक्शन के लिए मौजूद खिलाड़ियों में 50 लाख सबसे अधिक रिजर्व बेस प्राइज़ होगा. इसमें कुल 24 खिलाड़ियों को रखा गया है. इसमें 13 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. इसमें हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिजेज, सोफिया डिवाइन, सोफी एक्सलेटन, असलेफ गार्डेनर, एलिस पेरी, नेट सीवर, रेणुका सिंह, मेग लेनिंग, पूजा वस्त्राकर, डेंड्रा डॉटिन, डेनियव वयात, ऋचा घोष, एलिसा हिली और जेस जोनसन शामिल हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Ranji Trophy Semi-Final: सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह, बेकार गया मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक